best smallcap stock : लंबे समय से शुरु शेयर बाज़ारों में बड़ी गिरावट के बाद अब ज़बरदस्त रिकवरी देखने को मिल रही है महज पिछले तीन कारोबारी दिनों के अंदर ही लगभग भारतीय शेयर बाज़ारों में 4 प्रतिशत की ज़बर्दस्त तेज़ी देखने को मिली है निफ़्टी पचास इंडेक्स लगभग 4% तेज़ी के साथ हज़ार प्वाइंट से अधिक बढ़ चुका है, शेयर बाज़ारों में यह तेज़ी महाराष्ट्र विधानसभा रिज़ल्ट के बाद देखने को मिल रही है महाराष्ट्र में फिर एक बार BJP गवर्मेंट महायुति फिर full मेजोरिटी के साथ सत्ता में वापस आयी है इसी कारण शेयर बाज़ारों में ज़बरदस्त रिकवरी देखने को मिल रही है वहीं पिछले 2 महीनों से लगातार विदेशी निवेशक हर दिन बड़ी बिकवाली कर रहे थे वो अब धीरे धीरे भारतीय शेयर बाज़ारों में ख़रीददारी कर रही है, इसी कारण अब ख़ासकर लार्ज कैप और फंडामेंटल मज़बूत स्मॉलकैप और मिडकैप कंपनियों के शेयरों में ज़बरदस्त तेज़ी देखने को मिल रही है, ऐसे ही इन फंडामेंटली मज़बूत स्मॉलकैप शेहरों में ज़ोरदार तेज़ी देखने को मिल रही इन कंपनियों के शेयरों में एक दिन के अंदर की 20 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली है, ऐसे में आने वाले समय में फिर से इन कंपनियों के शेयरों में ज़ोरदार तेज़ी देखने को मिल सकती है, जिसमें निवेश करके काफ़ी कम समय में ज़बरदस्त मुनाफ़ा बनाया जा सकता है।
1 ) ruby mills (best smallcap stock)
मंगलवार 26 नवंबर भारतीय शेयर बाज़ार हल्की मज़बूती के साथ शुरू हुई, निफ़्टी पचास इंडेक्स लगभग 0.35 प्रतिशत से बढ़कर भारतीय शेयर बाज़ारों की शुरुआत हुई, इस दौरान फंडामेंटली मज़बूत स्मॉल कैप और मिडकैप कंपनियों के शेयरों में ज़बरदस्त उछाल देखने को मिला ऐसे ही ruby mills कंपनी के शेयरों में मंगलवार 26 नवम्बर के दिन20% तक की ज़बर्दस्त तेज़ी देखने को मिली, इस तेज़ी के साथ कंपनी के शेयरों में 20 प्रतिशत का अपर सर्किट देखने को मिला, कंपनी का शेयर महज़ एक दिन के अंदर ही 41 रुपये से बढ़कर 248.96 रुपये पर जा पहुँचा।
ruby mills कंपनी इंफॉर्मेशन
रूबी मिल्स लिमिटेड (टीआरएमएल) एक कपड़ा मिल है जो कपास और मिश्रित यार्न से फैब्रिक बनाती है, कंपनी का मार्केट कैपिटल लगभग 832 करोड़ रुपये का है, कंपनी लगातार ज़ोरदार प्रॉफिट ग्रोथ के साथ आगे बढ़ रही है।
कंपनी प्रॉफिट ग्रोथ
कंपनी के प्रॉफिट ग्रोथ की बात करें तो फ़ाइनेंशियल ईयर साल 2022 मे कंपनी का नेट प्रॉफिट 31 करोड़ रुपये का था जो बढ़कर फ़ाइनेंशियल ईयर साल 2023 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 35 करोड़ रुपये रहा वहीं फ़ाइनेंशियल ईयर साल 2024 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 44 करोड़ रुपये रहा कंपनी हर साल लगातार 20-25प्रतिशत प्रॉफिटग्रोथ के साथ आगे बढ़ रही है।
- Market Cap₹ 832 Cr.
- Current Price₹ 249
- High / Low₹ 325 / 177
- Stock P/E21.4
- Book Value₹ 181
- Dividend Yield0.70 %
- ROCE7.33 %
- ROE7.52 %
- Face Value₹ 5.00
profit groth and returns
net profit groth (YOY) | Returns (cr) |
net profit 2024 = 44 (cr) | 1 Years Returns = 12 % |
net profit 2023 = 35 (cr) | 2 Years Returns = 20 % |
net profit 2022 = 31 (cr) | 3 Years Returns = 86% |
net profit 2021 = 25 (cr) | 4 Years Returns = 130% |
2) pudumjee Ind (best smallcap stock)
मंगलवार 26 नवम्बर के दीन भारतीय शेयर बाज़ारों में हल्की तेज़ी देखने को मिली इस तेज़ी में pudumjee Ind कंपनी के शेयरों में 20% का उछाल देखने को मिला वहीं पिछले दो कारोबारी दिनों में ही कंपनी के शेयरों में 45 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला इस ज़ोरदार तेज़ी के साथ कंपनी का शेयर दो कारोबारी दिनों में 45 रुपये से 67 रुपये पर जा पहुँचा, वही पिछले छह महीने में ही कंपनी के शेयरों में 120% की ज़बर्दस्त तेज़ी देखने को मिली है जो लगातार निवेशकों को मालामाल कर रहा है, कंपनी के शेयरों में यह तेज़ी ज़बरदस्त प्रॉफिट ग्रोथ और रेवेन्यू में उछाल के कारण देखने को मिल रही है।
कंपनी इंफॉर्मेशन
pudumjee Ind यह कंपनी का पेपर व्यावसायिक क्षेत्र से जुड़ी एक स्मॉल मार्केट कैपिटल कंपनी कंपनी पेपर साथ ही टिश्यू पेपर जैसे प्रोडक्ट बनाने में लगी हुई है, कंपनी का मार्केट कैपिटल महज 1325 करोड़ रुपये का है, जो लगातार निवेशकों को ज़बरदस्त रिटर्न बनाकर दे रही है।
कम्पनी प्रॉफिट ग्रोथ
कंपनी के प्रॉफिट ग्रोथ की बात करी तो फ़ाइनेंशियल ईयर साल 2021 में कंपनी बिना किसी प्रॉफिट के साथ अपना व्यावसायिक कर रही थी वहीं साल 2022 के बाद लगातार कंपनी हर साल 1 करोड़ रुपये प्रॉफिट के साथ आगे बढ़ रही वहीं फ़ाइनेंशियल ईयर साल 2024 में कंपनी के रेवेन्यू में तेज उछाल देखने को मिला है, फ़ाइनेंशियल ईयर साल 2023 में कंपनी का इंटरव्यू सिर्फ़ 1.50 करोड़ रुपये था जो बढ़कर फ़ाइनेंशियल ईयर साल 2024 में कंपनी का रेवेन्यू तीन करोड़ रुपये रहा इसी कारण कंपनी के शेयरों में लगातार पिछले एक साल से ज़ोरदार तेज़ी देखने को मिल रही है ।
- Market Cap₹ 1,369 Cr.
- Current Price₹ 144
- High / Low₹ 151 / 46.2
- Stock P/E10.8
- Book Value₹ 57.5
- Dividend Yield0.42 %
- ROCE26.8 %
- ROE20.9 %
- Face Value₹ 1.00
profit groth and returns
net profit groth (YOY) | Returns (cr) |
net profit 2024 = 2982 (cr) | 1 Years Returns = 48 % |
net profit 2023 = 2528 (cr) | 2 Years Returns = 80% |
net profit 2022 = 2796 (cr) | 3 Years Returns = 85% |
net profit 2021 = 3862 (cr) | 4 Years Returns = 90% |
3) IZMO
26 नवम्बर के दिन बाज़ार में हल्की तेज़ी होने के बावजूद IZMO कंपनी के शेयरों में लगभग 10% की तेज़ी देखने को मिली इस जीत के साथ कंपनी के शेयर 476 रुपये पर पहुँचे, फंडामेंटल मज़बूत होने के कारण कंपनी के शेयरों में लगातार ज़ोरदार तेज़ी देखने को मिल रही है, जो आने वाले समय में निवेशकों को हज़ारों गुना रिटर्न्स बनाकर दे सकती है।
IZMO कंपनी इंफॉर्मेशन
IZMO इज़मो लिमिटेड, इंटरैक्टिव ऑटोमोटिव मार्केटिंग समाधानों मैं अग्रणी यह कंपनी है जो भारत देश के साथ साथ अमेरिका यूरोप और एशियाई देशों में हाइटेक आटोमोटिव रिटेलिंग प्रसाधन प्रदान करने में लगी हुई है जो लगातार ज़बरदस्त प्रॉफिट ग्रोथ के साथ आगे बढ़ रही है साथ ही निवेशकों को ज़बरदस्त मुनाफ़ा बनाकर दे रही है, कंपनी के मार्केट कैपिटल की बात करें तो आज के समय में कंपनी का मार्केट कैपिटल लगभग 710 करोड़ रुपये का है।
कंपनी प्रॉफिट ग्रोथ
इज़मो लिमिटेड, कंपनी के प्रॉफिट ग्रोथ की बात करें तो फ़ाइनेंशियल ईयर 2022 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 16 करोड़ रुपये था जो बढ़कर फ़ाइनेंशियल ईयर साल 2023 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 20 करोड़ रुपये रहा वहीं पिछले साल फ़ाइनेंशियल ईयर साल 2024 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 26 करोड़ रुपये रहा, जिसके कारण कम्पनी के शेयरों में लगातार ज़बर्दस्त तेज़ी देखने को मिल रही है।
एक लाख निवेश पर दिया 20 लाख रिटर्न
लंबे समय में इस कंपनी ने निवेशकों को ज़बर्दस्त प्रॉफिट ग्रोथ के कारण मालामाल किया है, ज़ोरदार प्रॉफिट ग्रोथ के कारण बीते एक साल में ही कंपनी के शेयरों में लगभग 80 प्रतिशत की तेज़ी देखने को मीली वही लंबे समय की बात करें तो बीते पाँच सालों के अंदर कंपनियों के शेयरों में लगभग 2000% की तेज़ी देखने को मिली है, इस दौरान कंपनी ने एक लाख के निवेश पर निवेशकों को 20, लाख रुपये का ज़बर्दस्त रिटर्न बना कर दिया है, वही अब फिर से कंपनी के शेयरों में ज़बर्दस्त तेज़ी देखने को मिल रही है 26 नवंबर के दिन मार्केट सेंटीमेंट साइड वेज होने के बावजूद कम्पनी के शेयरों में 10% की ज़बर्दस्त तेज़ी देखने मीली ।
- Market Cap₹ 708 Cr.
- Current Price₹ 477
- High / Low₹ 559 / 221
- Stock P/E13.1
- Book Value₹ 243
- Dividend Yield0.00 %
- ROCE9.53 %
- ROE8.99 %
- Face Value₹ 10.0
profit groth and returns
net profit groth (YOY) | Returns (cr) |
net profit 2024 = 26 (cr) | 1 Years Returns = 87 % |
net profit 2023 = 20 (cr) | 2 Years Returns = 461% |
net profit 2022 = 16 (cr) | 3 Years Returns = 560% |
net profit 2021 = 26 (cr) | 4 Years Returns = 1833% |
Disclaimer : financial market में निवेश करना जोखिम भरा हो सकता है, इस लिए उचित जानकारी प्राप्त करें फ़ाइनेंशियल मार्केट में निवेश करें https://www.sarkarchiyojana.com/ पर दीजानकारी सिर्फ़ शिक्षा के उद्देश्य से प्रदान की जाती है, investing से जुड़ा कोई भी फ़ैसला लेने से पहले आप अपने सर्टिफाइड फाइनेंसियल सलाहकार से सलाह लें Thankyou