Best 3 microcap stock : यह तीनों माइक्रो कैप कंपनियों अलग-अलग सेक्टर के अंदर बिजनेस करने वाली कंपनियां हैं, इसमें से एक कंपनी सोलर पंप इंडस्ट्री के अंदर बिजनेस करती है, दूसरी रीसाइकलिंग इंडस्ट्री के अंदर काम करती है और तीसरी इलेक्ट्रिक व्हीकल और ऑटो कंपोनेंट इंडस्ट्री के अंदर काम करती है। और इन तीनों कंपनियों की सेल्स ग्रोथ और नेट प्रॉफिट के अंदर साल दर साल एक्सेल एक्सीलेंट ग्रोथ देखने को मिल रही है। और इन तीनों माइक्रो कैप कंपनियों का वैल्यूएशन बहुत ही चिप और अट्रैक्टिव है, लेकिन माइक्रो के कंपनी के अंदर निवेश करना हाई रिस्की होता है, लेकिन आने वाले समय में इन तीनों कंपनी के अंदर मल्टीबैगर रिटर्न बनाकर देने का पोटेंशियल है।
1) veljan Denison ltd (Best 3 microcap stock)
solar pump industry के अंदर काम करने वाली यह कंपनी एक माइक्रो कैप कंपनी है जिसका मार्केट कैपिटल 693 करोड़ का है, जिसका स्टॉक P E Ratio 32, ओर INDUSTRIAL P E RATIO 44 का है, इस कंपनी के अंदर प्रमोटर्स की होल्डिंग लगभग 75% की है, और पब्लिक के पास इस कंपनी की 25% हिस्सेदारी है, यह कंपनी हर साल अपने निवेशकों को डिविडेंड प्रोवाइड करती है जो डिविडेंड यील्ड 1.1 0% की है, यह कंपनी डिविडेंड के साथ-साथ अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न बनाकर दे रही है, इस कंपनी की पिछले 3 साल की कंपाउंड सेल्स ग्रोथ 19 परसेंट की है, पिछले 3 साल की कंपाउंड प्रॉफिट ग्रोथ 38% है।
Business
Veljan Denison ltd यह कंपनी मैन्युफैक्चर करती है हाइड्रॉलिक पंप्स,मोटरस, valves and custom built power packs, इसी के साथ यह कंपनी प्रेजेंस इंजीनियरिंग कॉम्पोनेंट्स मैन्युफैक्चर करती है, इसके अलावा यह कंपनी मरीन इक्विपमेंट, स्टीयरिंग गियर सिस्टम, जैसी कोई सारे प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरर करती है। आज के समय में इस कंपनी का शेयर प्राइस 1541 रुपए पर रेट कर रहा है, और इस कंपनी ने पिछले 5 साल के अंदर अपने निवेशकों को 374 परसेंट के जबरदस्त रिटर्न बनाकर दिए। पिछले 1 साल के अंदर इस कंपनी ने अपने निवेशकों को 66% का बंपर रिटर्न बना कर दिया है, आज के समय में इस कंपनी का शेयर प्राइस अपने ऑल टाइम हाई से लगभग 25%डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है, जो लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट करने के लिए एक मौका है।
- Market Cap₹ 748 Cr.
- Current Price₹ 1,662
- High / Low₹ 2,100 / 900
- Stock P/E34.9
- Book Value₹ 469
- Dividend Yield1.02 %
- ROCE14.2 %
- ROE10.6 %
- Face Value₹ 10.0
profit groth and returns
net profit groth (YOY) | Returns (cr) |
net profit 2024 = 22 (cr) | 1 Years Returns = 77% |
net profit 2023 = 16 (cr) | 2 Years Returns = 169% |
net profit 2022 = – (cr) | 3 Years Returns = 225% |
net profit 2021 = – (cr) | 4 Years Returns = 396% |
2) NILE LTD
यह कंपनी पूरे लीड मैन्युफैक्चर करती है battery consumption के लिए, या कंपनी भारत की सेकंड सर्टिफाइड मॅन्युफॅक्चरर कंपनी हे, प्युअर लीड और लीड आलोय में जो सप्लाई करती है, मैन्युफैक्चर का लीड एसिड बैटरीज, PVC stabilizer and lead oxide को। यह कंपनी एक रीसाइकलिंग इंडस्ट्री के अंदर काम करने वाली माइक्रो कैप कंपनी है जिसका मार्केट कैपिटल 600 करोड़ का है, stock P E Ratio 16.4 है, इस कंपनी का डेट टू इक्विटी रेशों 0.02 है यानी इस कंपनी के ऊपर ना के बराबर कर्ज है। प्रमोटर्स के पास इस कंपनी की लगभग 50% की हिस्सेदारी है, आज के समय में इस कंपनी का शेयर प्राइस 1949 रुपए पर ट्रेड कर रहा है, और पिछले 1 साल के अंदर अपने निवेशकों को इस कंपनी ने 119% का जबरदस्त रिटर्न बना कर दिया है, और पिछले 5 साल का चार्ट देखा जाए तो लगभग पिछले 5 साल के अंदर इस कंपनी ने अपने निवेशकों को 802 परसेंट के बंपर रिटर्न बना कर दिए हैं, आने वाले समय में लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर को यह कंपनी ऐसे ही मल्टीबैगर रिटर्न बनाकर देने का पोटेंशियल रखती है। इस कंपनी का शेयर प्राइस अपने ऑल टाइम हाई से लगभग 30% डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है।
- Market Cap₹ 588 Cr.
- Current Price₹ 1,958
- High / Low₹ 2,798 / 841
- Stock P/E16.1
- Book Value₹ 829
- Dividend Yield0.20 %
- ROCE19.5 %
- ROE14.7 %
- Face Value₹ 10.0
profit groth and returns
net profit groth (YOY) | Returns (cr) |
net profit 2024 = 31 (cr) | 1 Years Returns = 120% |
net profit 2023 = 22 (cr) | 2 Years Returns = 218% |
net profit 2022 = 23 (cr) | 3 Years Returns = 282% |
net profit 2021 = 13 (cr) | 4 Years Returns = 796% |
3) Kross ltd
यह कंपनी एक स्मॉल कैप कंपनी है जिसका मार्केट कैपिटल 1457 करोड़ का है, इस कंपनी का शेयर प्राइस आज के समय में 226 रुपए पर ट्रेड कर रहा है, प्रमोटर्स के पास लगभग 67.7% की हिस्सेदारी है, फॉरेन इन्वेस्टर के पास इस कंपनी की 5.93% की हिस्सेदारी है, डोमेस्टिक इन्वेस्टर के पास 9.54% की हिस्सेदारी है, पब्लिक के पास इस कंपनी की 16% की होल्डिंग है। यह कंपनी सप्लाई टेलर एक्सेस सस्पेंशन मैन्युफैक्चरिंग करने का काम करती है। इस कंपनी के क्लाइंट लिस्ट में बड़ी-बड़ी दिग्गज कंपनियां है जैसे कि अशोक लीलैंड, टाटा मोटर्स, और ऑटो सेक्टर में काम करने वाली दिग्गज कंपनियां। आज के समय में इस कंपनी का शेयर प्राइस 232 रुपए पर ट्रेड कर रहा है, और यह कंपनी रिसेंटली फाइनेंशियल ईयर 2024,16 सितंबर को शेयर मार्केट के अंदर लिस्ट हुई है, और लिस्टिंग के बाद इस कंपनी के शेयर प्राइस का हाई 270 रुपए का है। आने वाली समय में इस कंपनी के शेयर प्राइस में बड़ी तेजी देखने को मिल सकती है, लेकिन हमारी तरफ से कोई बाय या सेल की राय नहीं है, यह आर्टिकल सिर्फ इनफॉरमेशन के लिए है, निवेशक खुद रिसर्च करके निवेश कर सकते हैं।
- Market Cap₹ 1,503 Cr.
- Current Price₹ 233
- High / Low₹ 271 / 158
- Stock P/E33.5
- Book Value₹ 62.6
- Dividend Yield0.00 %
- ROCE33.5 %
- ROE36.1 %
- Face Value₹ 5.00
profit groth and returns
net profit groth (YOY) | Returns (cr) |
net profit 2024 = 44 (cr) | 1 Years Returns = -% |
net profit 2023 = 30 (cr) | 2 Years Returns = -% |
net profit 2022 = – (cr) | 3 Years Returns = -% |
net profit 2021 = – (cr) | 4 Years Returns = -% |
Disclaimer : financial market में निवेश करना जोखिम भरा हो सकता है, इस लिए उचित जानकारी प्राप्त करें फ़ाइनेंशियल मार्केट में निवेश करें https://www.sarkarchiyojana.com/ पर दीजानकारी सिर्फ़ शिक्षा के उद्देश्य से प्रदान की जाती है, investing से जुड़ा कोई भी फ़ैसला लेने से पहले आप अपने सर्टिफाइड फाइनेंसियल सलाहकार से सलाह लें.