4 Top small cap stock बड़ा रिटर्न देने के लिए तैयार।

1)nibe ltd (Top small cap stock)

Top small cap stock : यह कंपनी एक मल्टी इंडस्ट्री के अंदर काम करने वाली है जो डिफेंस, इलेक्ट्रिक व्हीकल और सॉफ्टवेयर जैसे इंडस्ट्री के अंदर काम करती है। यह कंपनी इन तीनों ग्रोथ सेक्टर के लिए क्रिटिकल कॉम्पोनेंट्स का मैन्युफैक्चरिंग करती है। यह कंपनी डिफेंस के लिए मैन्युफैक्चर और स्ट्रक्चर, सब असेंबली और असेंबली का वेपंस लॉन्चर्स प्रोग्राम, ब्रह्मोस मिसाइल, पिंक रॉकेट लांचर, जैसे प्रोडक्ट्स मैन्युफैक्चरिंग करती है। और इलेक्ट्रिक डिवीजन के अंदर यह कंपनी सेंसर वायरिंग कंट्रोल सिस्टम मिलिट्री सॉफ्टवेयर जैसे प्रोडक्ट पर फोकस करती है। यह कंपनी एक स्मॉल कैप कंपनी है जिसका मार्केट कैपिटल 2151 करोड़ का है, आज के समय में इस कंपनी का शेयर प्राइस 1590 रुपए पर ट्रेड कर रहा है, कंपनी की प्रॉफिट ग्रोथ काफी जबरदस्त है कंपनी की प्रॉफिट ग्रोथ लगभग 336 परसेंट की है और सेल्स ग्रोथ 211 परसेंट की है। इस कंपनी के अंदर प्रमोटर्स की होल्डिंग लगभग 53.08% की है, जो सितंबर 2024 के क्वार्टर में बढ़ाई गई है, उससे पहले प्रमोटर्स की होल्डिंग 49.96 परसेंट की थी। फॉरेन इन्वेस्टर के पास इस कंपनी की होल्डिंग लगभग 7.80 परसेंट की है। डोमेस्टिक इन्वेस्टर के पास 0.49 परसेंट की होल्डिंग है पब्लिक के पास इस कंपनी की 38.64% की हिस्सेदारी है। रिसेंटली इस कंपनी ने अपने क्वार्टर 2 के रिजल्ट पेश किए हैं जिसमें कंपनी की साल दर साल सेल्स ग्रोथ 209 परसेंट से बढ़ चुकी है, और कंपनी के नेट प्रॉफिट में साल 10 साल groth 180 परसेंट की है।

  • Market Cap₹ 2,314 Cr.
  • Current Price₹ 1,710
  • High / Low₹ 2,245 / 611
  • Stock P/E66.8
  • Book Value₹ 160
  • Dividend Yield0.06 %
  • ROCE18.5 %
  • ROE17.0 %
  • Face Value₹ 10.0
  • Current share price

Nibe ltd कंपनी का करंट शेयर प्राइस 1672 रुपए पर ट्रेड कर रहा है, और पिछले एक साल के अंदर इस कंपनी ने अपने निवेशकों को 182% का जबरदस्त रिटर्न बना कर दिया है, आने वाले समय में ऐसे ही मल्टीबैगर रिटर्न बनाकर यह कंपनी दे सकतीहै। और पिछले 5 साल का चार्ट देखा जाए तो इस कंपनी ने अपने निवेशकों को 22355 परसेंट का बहुत ही एक्सीलेंट रिटर्न बनाकर दिए हैं। आज के समय में इस कंपनी का शेयर प्राइस अपने ऑल टाइम हाई से 25% की बहुत ही बढ़िया डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है। इस कंपनी के अंदर लॉन्ग टर्म के हिसाब से निवेश करके मल्टीबैगर रिटर्न कमाया जा सकता है।

2) techno electric & engineering company limited (Top small cap stock)

यह कंपनी पावर इंफ्रास्ट्रक्चर इंडस्ट्री के अंदर काम करने वाली कंपनी है, जो प्रोवाइड करती है इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन, असेट्स ओनरशिप और ऑपरेशन मेंटिनेस सर्विस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर इंडस्ट्री केलिए। यह कंपनी एक स्मॉल कैप कंपनी है जिसका मार्केट कैपिटल 17000 करोड़ है, stock P E RATIO 53.8 है, इस कंपनी का बिजनेस एक फ्यूचरिस्टिक बिजनेस है जो ट्रांसमिशन, और डिस्ट्रीब्यूशन के साथ पावर जेनरेशन के बिजनेस में काम कर रही है। इसी के साथ डाटा सेंटर जैसे फ्यूचर इंडस्ट्री के साथ यह कंपनी काम करती है। इस कंपनी के अंदर प्रमोटर्स की होल्डिंग लगभग 56.93% की है और फौरन इन्वेस्टर के पास इस कंपनी की हिस्सेदारी 9.8% की है डोमेस्टिक इन्वेस्टर के पास 24.12% की होल्डिंग है इसी के साथ पब्लिक के पास 9.1 5% की हिस्सेदारी है। आज के समय में इस कंपनी का शेयर प्राइस 1478 रुपए पर ट्रेड कर रहा है, इस कंपनी में पिछले 1 साल के अंदर अपने निवेशकों को लगभग 106% का जबरदस्त रिटर्न बना कर दिया है, आने वाली समय में यह कंपनी मल्टीबैगर रिटर्न दे सकती है क्योंकि इस कंपनी का बिजनेस काफी हाई ग्रोथ है, निवेशक लॉन्ग टर्म के हिसाब से निवेश कर सकते हैं।

  • Market Cap₹ 17,141 Cr.
  • Current Price₹ 1,474
  • High / Low₹ 1,825 / 607
  • Stock P/E54.1
  • Book Value₹ 301
  • Dividend Yield0.47 %
  • ROCE16.5 %
  • ROE13.1 %
  • Face Value₹ 2.00

3) Schaeffler India limited

यह कंपनी ऑटो इंडस्ट्री के अंदर काम करने वाली कंपनी है, यह कंपनी एक मिड कैप कंपनी है जिसका मार्केट कैपिटल 53227 करोड़ का है, आज के समय में इस कंपनी का शेयर प्राइस 3405 के आसपास ट्रेड कर रहा है, कंपनी का बिजनेस मॉडल फ्यूचरिस्टिक है, यह कंपनी मैन्युफैक्चरिंग करती है हाय प्रेशर्स रोलर्स फॉर बॉल बेयरिंग्स, डेवलपमेंट मैन्युफैक्चरिंग फॉर डिसटीब्यूशन का बिजनेस करती है। इसी के साथ इंजन सिस्टम और ट्रांसमिशन कॉम्पोनेंट्स, क्लासेस एप्लीकेशन, प्लस सिस्टम और रिलेटेड मशीन बिल्डिंग मैन्युफैक्चरिंग एक्टिविटीज के अंदर यह कंपनी कम कर रही है, इसी के साथ यह कंपनी हाइब्रिड और इलेक्ट्रीफाइड ड्राइव सिस्टम, क्लासिक सिस्टम, ट्रांसमिशन सिस्टम जैसे प्रोडक्ट्स मैन्युफैक्चरिंग करती है ट्रैक्टर कमर्शियल और पैसेंजर व्हीकल के लिए। यह कंपनी फंडामेंटली और फाइनेंशियल कॉपी ज्यादा स्ट्रांग है, डेट टु इक्विटी रेशों कंपनी का 0.01 का यानी कंपनी के ऊपर ना के बराबर कर्ज है, इस कंपनी के अंदर प्रमोटर्स की होल्डिंग लगभग 7 4.1% की है, फॉरेन इन्वेस्टर की होल्डिंग 5.14%की है, और डोमेस्टिक इन्वेस्टर की होल्डिंग 15.2% की है, और पब्लिक के पास 5.5% की हिस्सेदारी है। कंपनी के पास ₹4861 करोड़ के रिज़र्व है, कंपनी लगातार अपने बिजनेस को ग्रोथ कर रही है, और कंपनी के प्रॉफिट में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है, जिसके कारण आने वाले समय में यह कंपनी मल्टीबैगर रिटर्न बनाकर दे सकती है।

  • Market Cap₹ 56,022 Cr.
  • Current Price₹ 3,584
  • High / Low₹ 4,951 / 2,700
  • Stock P/E59.0
  • Book Value₹ 313
  • Dividend Yield0.73 %
  • ROCE26.7 %
  • ROE20.0 %
  • Face Value₹ 2.00

4) Indian renewable energy dev agency limited

IREDA यह कंपनी एक रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर के अंदर काम करने वाली कंपनी है, यह कंपनी एक मिड कैप कंपनी है जिसका मार्केट कैपिटल 51417 करोड़ का है, इस कंपनी का स्टॉक P E RATIO 37 है, और आज के समय में इस कंपनी का शेयर प्राइस 191 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है, यह कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर के अंदर डेवलपमेंट, प्रमोशन, कर्मशलाइजेशन का बिजनेस करती है। और यह कंपनी प्रोवाइड करती है फाइनेंशियल असिस्टेंट एनर्जी कन्वर्जन प्रोजेक्ट के लिए। यह कंपनी एक नवरत्न कंपनी है जो सरकारी कंपनी है, जो गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया के अंदर काम करती है। योर कंपनी एक भारत की सबसे बड़ी ग्रीन फाइनेंशियल NBFC कंपनी है, जो प्रोवाइड करती है कंप्रेसिव रेंज ऑफ़ फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स ओर रिलेटेड सर्विस रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट के लिए।

Share holding pattern

इरेड़ा कंपनी के अंदर प्रमोटर्स की होल्डिंग लगभग 75% की है, फॉरेन इन्वेस्टर के पास 2.0 2% की होल्डिंग है, और डोमेस्टिक इन्वेस्टर के पास 0.35% की होल्डिंग है, इस कंपनी के अंदर पब्लिक की 22.6% की हिस्सेदारी है। कंपनी की सेल्स ग्रोथ 36.9% की है और प्रॉफिट ग्रोथ 39.7% की है। इंडियन रिन्यूएबल डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड यह कंपनी शेयर मार्केट के अंदर 1 साल पहले लिस्ट हुई थी लिस्टिंग से लेकर अब तक इस कंपनी ने निवेशकों को लगभग 218% का रिटर्न बना कर दिया है, और आज के समय में इस कंपनी का शेयर प्राइस 190 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। यह कंपनी लॉन्ग टर्म के अंदर अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न बना कर दे सकती है, लेकिन हमारी तरफ से कोई बाय या सेल की राय नहीं है, निवेशक खुद रिसर्च करके निवेश कर सकते हैं।

  • Market Cap₹ 55,142 Cr.
  • Current Price₹ 205
  • High / Low₹ 310 / 61.5
  • Stock P/E38.2
  • Book Value₹ 34.7
  • Dividend Yield0.00 %
  • ROCE9.30 %
  • ROE17.3 %
  • Face Value₹ 10.0

Disclaimer : financial market में निवेश करना जोखिम भरा हो सकता है, इस लिए उचित जानकारी प्राप्त करें फ़ाइनेंशियल मार्केट में निवेश करें https://www.sarkarchiyojana.com/ पर दीजानकारी सिर्फ़ शिक्षा के उद्देश्य से प्रदान की जाती है, investing से जुड़ा कोई भी फ़ैसला लेने से पहले आप अपने सर्टिफाइड फाइनेंसियल सलाहकार से सलाह लें

1 thought on “4 Top small cap stock बड़ा रिटर्न देने के लिए तैयार।”

Leave a Comment