best farma stock : इस समय सबसे तेज़ी के साथ बढ़ रहा क्षेत्र यानी मेडिकल ऐंड हॉस्पिटल क्षेत्र farma है जिसकी हर समय हर परिस्थिति काफ़ी ज़्यादा डिमांड राहती है, शेयर बाज़ारों में भी देखा जाए तो मेडिकल एंड हॉस्पिटल क्षेत्र से जुड़ी कंपनियां लगातार ज़बरदस्त प्रॉफिट ग्रोथ के साथ आगे बढ़ती हुई देखने को मिलती है साथ ही निवेशकों को भी काफ़ी कम समय में ज़बरदस्त मुनाफ़ा बना कर देती है, ऐसी ही यहाँ मेडिकल क्षेत्र से जुड़ी कंपनी शेयर बाज़ारों में बड़े उतार चढ़ाव के बावजूद निवेशकों को लगातार मालामाल कर रही है महत् पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में लगभग 20 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है वही पिछले सिर्फ़ छः महीने में कंपनी ने निवेशकों को लगभग सौ प्रतिशत का ज़बर्दस्त रिटर्न बनाम कर दिया है, इसके बावजूद 29 नवंबर शुक्रवार के दिन फिर कंपनी के शेयर 5% तेज़ी के साथ अपने लाइफ़ हाइ पर जा पहुँचे, कंपनी के शेयरों में लगातार यह तिथि ज़बरदस्त प्रॉफिट ग्रोथ के कारण देखने को मिल रही है, ऐसे में उतार चढ़ाव भरी बाज़ारों में इस कंपनी में निवेश का बढ़िया मौक़ा साबित हो सकता है।
लगातार ज़बरदस्त प्रॉफिट ग्रोथ के साथ आगे बढ़ रही यह मेडिकल कंपनी
जिस तरह से लगातार निवेशकों को कम समय में ज़बरदस्त मुनाफ़ा बना कर दे रही है उसी तरह से मेडिकल क्षेत्र से जुड़ी यह कंपनी हर साल ज़बरदस्त प्रॉफिट ग्रोथ के साथ आगे बढ़ रही है, कंपनी के रेवेन्यू में भी लगातार ज़बरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है फ़ाइनेंशियल ईयर साल 23 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 376 करोड रुपये था वहीं रेवेन्यू 1466 करोड़ रुपये था जो बढ़कर फ़ाइनेंशियल ईयर साल 2024 कंपनी का प्रॉफिट 461 करोड़ रुपये रहा वहीं कंपनी का रेवेन्यू 1694 करोड़ रुपये रहा जिसके कारण लगातार कंपनी के शेयरों में तूफ़ान तेज़ी देखने को मिल रही है, जिस तरह से इस कंपनी ने शॉर्ट टर्म में निवेशकों को ज़बरदस्त मुनाफ़ा बना कर दिया है, उसी तरह से मेडिकल क्षेत्र से जुड़ी इस कंपनी ने लंबे समय में भी निवेशकों को मालामाल कर दिया है।
रिटर्न्स
रिटर्न्स की बात करी दो जिस तरह से बीते एक महीने में ही कंपनी के शेयरों में 20प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली है वहीं पिछले छह महीने में कंपनी के शेयरों में सौ फ़ीसदी की वृद्धि देखने को मिली है , वही अगर लंबे समय की बात करें तो बीते चार सालों के दौरान कंपनी ने एक निवेशकों को मालामाल कर दिया है, बीते चार सालों के दौरान कंपनी ने निवेशकों को लगभग 500 फ़ीसदी के ज़बरदस्त रिटर्न्स बनाकर दिए हैं जिसके बावजूद फिर से कम्पनी के शेयरों में लगातार ज़बर्दस्त तेज़ी देखने को मिल रही है, शुक्रवार 29 नवम्बर के दिन कंपनी के शेयरों में लगभग 4.20 फ़ीसदी की ज़बर्दस्त तेज़ी देखने को मिली इस तेज़ी के साथ कंपनी के शेयर सबसे उच्चतम स्तर 2196 रुपये पर जा पहुँचे।
म्यूचुअल फंड्स और विदेशी निवेशक लगातार बढ़ रहे हिस्सेदारी
जिस तरह से कंपनी ज़बरदस्त प्रॉफिट ग्रोथ के साथ आगे बढ़ रही है और निवेशकों को कम समय में ज़बरदस्त रिटर्न्स बनाकर दे रही है उसी तरह हाथ से विदेशी निवेशक और भारतीय म्यूचुअल फंड्स कंपनी में लगातार हिस्सेदारी बढ़ा रहे है, छोटे पार्ट्स की बात करें तो यहाँ पर पिछले एक साल के दौरान म्यूचुअल फंड्स के पास इस कंपनी के महज़ 0.21 फ़ीसदी शेयर थे जो पिछले एक साल के दौरान बढ़कर आज के समय में म्यूचुअल फंड्स के पास कंपनी के लगभग 1.71 फ़ीसदी से यह है कि विदेशी निवेशकों ने पिछले एक साल के दौरान 0.71 फ़ीसदी शेयर ख़रीदी कीये है।
प्रमोटर की है सबसे ज़्यादा हिस्सेदारी
आमतौर पर देखा जाए तो जिस कंपनी में प्रमोटर यानी कंपनी ओनर की सबसे ज़्यादा हिस्सेदारी होती है उसे फंडामेंटली मज़बूत माना जाता है या फिर लंबे समय में कंपनी के शेयरों में ज़बरदस्त रिटर्न्स की उम्मीद की जाती है, वैसे ही इस मेडिकल क्षेत्र से जुड़ी कंपनी है मैं लगभग प्रमोटर की होल्डिंग 70 फ़ीसदी की है, जो कंपनी के फंडामेंटल मज़बूत होने को दर्शाती है।
कंपनी इंफॉर्मेशन
कंपनी इंफॉर्मेशन की बात करें तो caplin labs कंपनी पूरी तरह से एकीकृत फार्मा कंपनी है और वर्तमान में फार्मास्यूटिकल्स के व्यवसाय में है जैसे कि जेनेरिक फॉर्मूलेशन और ब्रांडेड उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला का उत्पादन, विकास और विपणन के व्यवसाय में जुड़ी हुई कंपनी है , कंपनी के मार्केट कैपिटल की बात करें तो आज के समय में कंपनी का मार्केट कैपिटल लगभग 16,000 करोड़ रुपये का है।
- Market Cap₹ 16,695 Cr.
- Current Price₹ 2,196
- High / Low₹ 2,201 / 1,178
- Stock P/E33.8
- Book Value₹ 334
- Dividend Yield0.23 %
- ROCE26.5 %
- ROE24.2 %
- Face Value₹ 2.00
profit groth and returns
net profit groth (YOY) | Returns (cr) |
net profit 2024 = 971 (cr) | 1 Years Returns = 25% |
net profit 2023 = 914 (cr) | 2 Years Returns = -33% |
net profit 2022 = 488 (cr) | 3 Years Returns = -3% |
net profit 2021 = 176 (cr) | 4 Years Returns = 1000% |
4 Top small cap stock बड़ा रिटर्न देने के लिए तैयार।
Disclaimer : financial market में निवेश करना जोखिम भरा हो सकता है, इस लिए उचित जानकारी प्राप्त करें फ़ाइनेंशियल मार्केट में निवेश करें https://www.sarkarchiyojana.com/ पर दीजानकारी सिर्फ़ शिक्षा के उद्देश्य से प्रदान की जाती है, investing से जुड़ा कोई भी फ़ैसला लेने से पहले आप अपने सर्टिफाइड फाइनेंसियल सलाहकार से सलाह लें