best adani group stock : पिछले हफ़्ते अमेरिका ने अदानी ग्रुप को रिश्वत के आरोप लगाए थे जिसके बाद अदानी ग्रुप से जुड़े सभी कंपनियों के शेयरों में भयंकर गिरावट देखने को मिली थी, सबसे ज़्यादा गिरावट अदानी ग्रीन एनर्जी कंपनी के शेयरों में देखने को मिली, वही अदानी ग्रुप की दो लार्ज कैप शेयरों में अदानी एंटरप्राइज़स और अदानी पोर्ट लिमिटेड में लगभग 15-20 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली थी , लेकिन आरोपों के बाद अदानी ग्रुप ने ख़ारिज कर कि इससे बे बुनियादी बताया साथ ही कई विदेशी निवेशकों ने इस आरोप के बावजूद कंपनी में निवेश बरकरार रखने की बात कही जिसके बाद अदानी ग्रुप की सभी शेयरों में लगातार पिछले तीन दिनों से ज़बरदस्ती देखने को मिल रही है, इस तेज़ी में अदानी ग्रुप से जुड़े सभी शेयरों में लगभग 20प्रतिशत50% तक की तेज़ी देखने को मिली इस दौरान अदानी ग्रुप से जुड़े इस कंपनी के शेयरों में महज़ तीन दिनों के अंदर 55% तक की तेज़ी देखने को मिली है, जिसने निवेशकों को महज़ तीन दिनों के अंदर ही मालामाल कर दिया है, साथ ही अदानी ग्रुप ने अमेरिका से लगे आरोपों पर स्पष्टीकरण देने के बाद विदेशी निवेशकों का और भारतीय निवेशकों का भरोसा क़ायम रखने में मदद की है, इसके कारण मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले समय में फिर से कंपनी के शेयरों में ज़बर्दस्त तेज़ी देखने को मिल सकती जो निवेशकों को भी कम समय में ज़बरदस्त मुनाफ़ा बनाकर दे सकती है।
शुक्रवार 29 नवंबर के दिन भारतीय शेयर बाज़ारों में ज़बर्दस्त तेज़ी देखने को मिली इस दौरान निफ़्टी 50 इंडेक्स 0.91 फ़ीसदी से बढ़कर 24131 रुपये पर बंद हुआ इस दौरान निफ़्टी 50 इंडेक्स की कई कंपनियों के शेयरों मे ज़बरदस्त उछाल देखने को मिला, साथ ही कई स्मॉल कैप और लार्ज कैप कंपनियों के शेयरों में भी ज़ोरदार उछाल देखने को मिला, इस दौरान लगातार तीसरे दिन अदानी ग्रुप की लगभग सभी कंपनियों के शेयरों में ज़ोरदार तेज़ी देखने को मिली लेकिन अदानी ग्रुप से जुड़ी कुछ कंपनियां ऐसे भी थी जिनमें लगभग लगातार तीसरे दिन 20 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला और महज तीन दिनों के अंदर ही इस कंपनी ने निवेशकों को 50 फ़ीसदी से अधिक रिटर्न बना कर दिए।
महज तीन दिनों में कंपनी का शेयर पहुँचा 859 रूपए से 1326 रूपये पर (best adani group stock)
वह पिछले तीन दिनों के अंदर ही इस कंपनी के शेयरों में लगभग 55 फ़ीसदी की वृद्धि देखने को मिली है कंपनी का शेयर इस दौरान 855 रुपये से बढ़कर महज़ तीन दिनों के अंदर ही 1326 रुपये पर जा पहुँचा इस बीच शुक्रवार के दिन कंपनी के शेयरों में लगभग 20 फ़ीसदी से अधिक वृद्धि देखने को मिली, ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले दिनों में फिर से कंपनी के शेयरों में ज़बरदस्त उछाल देखने को मिल सकता है।
कंपनी फॉर्मेशन
अदानी ग्रीन एनर्जी यह कंपनी अदानी ग्रुप से जुड़ी हुई कंपनी है जो ग्रीन एनर्जी नाइट्रोजन एनर्जी क्षेत्र से जुड़ी कंपनी है, जिस पर हाल ही में अमेरिका ने रिश्वत के आरोप लगाये थे जिसके बाद सबसे ज़्यादा गिरावट अदानी ग्रुप की इस कंपनी के शेयरों में देखने को मिली थी, अदानी ग्रुप की पुष्टि के बाद कंपनी के शेयरों में ज़बरदस्त रिकवरी देखने को मिली अदानी ग्रीन एनर्जी सोलर एनर्जी और ग्रीन एनर्जी क्षेत्र में सबसे तेज़ी के साथ आगे बढ़ने वाली भारत देश की सबसे बड़ी कंपनी है , अदानी ग्रीन एनर्जी एशिया का सबसे बड़ा सोलर प्लांट लगाने जा रही है, इस समय कंपनी के मार्केट कैपिटल की बात करें तो आज के समय में अदानी ग्रीन एनर्जी कंपनी का मार्केट कैपिटल लगभग 209710 करोड़ रूपये का है, कम्पनी हर साल ज़बरदस्त ग्रोथ के साथ बढ़ रही है।
कंपनी प्रॉफिट ग्रोथ
अदानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड कंपनी के प्रॉफिट ग्रोथ की बात करें तो नानी CLU और साल 2021 में जहाँ पर कंपनी का नेट प्रॉफिट सिर्फ़ 176 करोड़ रुपये था जो पिछले तीन सालों में 500% से बढ़कर फ़ाइनेंशियल ईयर साल 2024 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 971 करोड़ रुपये रहा, इस दौरान कंपनी ने निवेशकों को ज़बरदस्त रिटर्न भी बनाकर दिए हैं।
रिटर्न्स
अदानी ग्रिड एनर्जी लिमिटेड कंपनी के रिटर्न्स की बात करें तो बीते चार सालों के दौरान कंपनी ने निवेशकों को लगभग 950 फ़ीसदी से अधिक रिटर्न बनाकर दिए हैं, वही पिछले एक साल के दौरान कंपनी के शेयरों में 25 फ़ीसदी की वृद्धि देखने को मिली है, वही सिर्फ़ पिछले तीन दिनों में कंपनी के शेयरों में 55 फ़ीसदी की वृद्धि देखने को मिली।
- Market Cap₹ 2,09,710 Cr.
- Current Price₹ 1,324
- High / Low₹ 2,174 / 870
- Stock P/E163
- Book Value₹ 66.8
- Dividend Yield0.00 %
- ROCE9.65 %
- ROE14.7 %
- Face Value₹ 10.0
profit groth and returns
net profit groth (YOY) | Returns (cr) |
net profit 2024 = 14285 (cr) | 1 Years Returns = 51% |
net profit 2023 = 15940 (cr) | 2 Years Returns = 117% |
net profit 2022 = 16341 (cr) | 3 Years Returns = 180% |
net profit 2021 = 19696 (cr) | 4 Years Returns = 220% |
Disclaimer : financial market में निवेश करना जोखिम भरा हो सकता है, इस लिए उचित जानकारी प्राप्त करें फ़ाइनेंशियल मार्केट में निवेश करें https://www.sarkarchiyojana.com/ पर दीजानकारी सिर्फ़ शिक्षा के उद्देश्य से प्रदान की जाती है, investing से जुड़ा कोई भी फ़ैसला लेने से पहले आप अपने सर्टिफाइड फाइनेंसियल सलाहकार से सलाह लेंbest adani grou