टेक्नोलॉजी क्षेत्र से जुड़ी इस कम्पनी में लगातार ज़ोरदार तेज़ी, एक साल में दिया मल्टीबैगर रिटर्न best technology stocks

best technology stocks : जिस तरह से भारत की आर्थिक स्थिति ज़ोरदार तरीक़े से बढ़ रही है उसी तरह से टेक्नोलॉजी क्षेत्र से जुड़ी कंपनियां भी ज़ोरदार तरीक़े से आगे बढ़ रही है, और निवेशकों को भी ज़बरदस्त मुनाफ़ा बनाकर दे रही है, पिछले कुछ सालों में टेक्नोलॉजी क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों ने अपने निवेशकों को हज़ारों गुना रिटर्न बनाकर दिए है, साथ ही पिछले कुछ दिनों से भारतीय शेयर बाज़ारों में बड़ी गिरावट के बावजूद कई टेक्नोलॉजी क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में ज़बरदस्त उछाल देखने को मिला है, टेक्नोलॉजी क्षेत्र से जुड़ी फंडामेंटल मज़बूत कंपनियां शेयर बाज़ारों में भारी उतार चढ़ाव के बीच भी निवेशकों को ज़बरदस्त मुनाफ़ा बनाकर दे रही है, ऐसी ही यह टेक्नोलॉजी क्षेत्र से जुड़ी कंपनी है जिसने महत्व पिछले एक साल में ही निवेशकों को लगभग 190 फ़ीसदी का ज़बरदस्त रिटर्न बना कर दिया है वही लंबे समय में इस कंपनी ने निवेशकों को हज़ारों गुना रिटर्न्स बनाकर दिए है, इसके बावजूद अब कंपनी के शेयरों में फिर से ज़बरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है

दो दिसंबर सोमवार के दिन भारतीय शेयर बाज़ारों में हल्की सी बढ़त देखने को मिली इस दौरान निफ़्टी 50 इंडेक्स लगभग 0.60 फ़ीसदी से बढ़कर बंद हुआ इस दौरान फंडामेंटली मज़बूत और न्यूज़ के दम पर कापी कंपनियों के शेयरों में ज़ोरदार उछाल भी देखने को मिला, ऐसे ही यह टेक्नोलॉजी क्षेत्र से जुड़ी कंपनी के शेयरों में लंबे समय में ज़ोरदार रिटर्न देने के बावजूद और पिछले एक साल में ही 180 फ़ीसदी रिटर्न देने के बावजूद दो दिसम्बर सोमवार के दिन लगभग 6 फ़ीसदी का उछाल देखने को मिला इस तेज़ी के साथ कंपनी का शेयर अपने सबसे उच्चतम स्तर 16,760 रुपये पर जाकर बंद हुआ, कंपनी का शेयर लगातार पिछले एक सालों से अप ट्रेंड में ट्रेड करता हुआ नज़र आ रहा है, ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले इस समय में इस कंपनी के शेयरों में फिर से ज़बर्दस्त उछाल देखने को मिल सकता है जिसमें निवेश करके आप भी काफ़ी कम समय में ज़बरदस्त मुनाफ़ा बना सकते है।

कंपनी प्रॉफिट ग्रोथ (best technology stocks)

टेक्नोलॉजी क्षेत्र से जुड़ी इस दिग्गज कंपनी के प्रॉफिट ग्रोथ की बात करें तो कम्पनी हर साल ज़बरदस्त प्रॉफिट ग्रोथ और रेवन्यू के साथ आगे बढ़ रही है पिछले एक साल की बात करें तो फ़ाइनेंशियल ईयर साल 2023 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 253 करोड़ रुपये था जो बढ़कर फ़ाइनेंशियल ईयर साल 2024 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 364 करोड़ रुपये रहा वहीं रेवेन्यू में भी हर साल ज़बरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है जिसके कारण कम्पनी के शेयरों में तूफ़ान तेज़ी देखने को मिल रही है।

एक लाख के निवेश पर दिया 25 लाख का ज़बरदस्त रिटर्न

शेयर बाज़ारों में आम तौर पर देखा जाए तो बड़ा रिटर्न बनाने के लिए कई सालों का इंतज़ार करना पड़ता है लेकिन टेक्नोलॉजी क्षेत्र से जुड़ी इस कंपनी ने काफ़ी कम समय में निवेशकों को ज़बरदस्त मुनाफ़ा बना कर दिया है जहाँ पर इस कंपनी ने पिछले 1 साल में कि निवेशकों 190 फ़ीसदी का ज़बरदस्त रिटर्न बना कर दीया है वहीं बीते पाँच सालों के अंदर कंपनी के शेयरों में कंपनी के शेयरों में 2500 फ़ीसदी का उछाल देखने को मिला अपने निवेशकों को सिर्फ़ एक लाख की निवेश पर जिस लाख रुपये का ज़बरदस्त रिटर्न बना कर दीया है, और फिर कंपनी के शेयरों में ज़बरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है इसमें आने वाले समय में कंपनी के शेयरों में ज़बरदस्त रिटर्न बनाया जा सकता है।

विदेशी निवेशक कंपनी में कर रहे लगातार बडा निवेश

जिस तरह से टेक्नोलॉजी क्षेत्र से जुड़ी यह कंपनी हर साल जब और दुष्ट प्रॉफिट ग्रोथ के साथ आगे बढ़ रही है और अपनी निवेशकों को भी काफ़ी कम समय में ज़बरदस्त मुनाफ़ा बनाकर दे रही है , उसी तरह से विदेशी निवेशक कंपनी में लगातार ज़ोरदार निवेश कर रहे है, बीते एक साल के दौरान विदेशी निवेशकों ने कंपनी में 15.7 फ़ीसदी से हिस्सेदारी बढ़ाकर 22.69 फ़ीसदी हिस्सेदारी की है लगातार बढ़ते विदेशी निवेश के कारण आने वाले समय में कंपनी के शेयरों में और मज़बूत तेज़ी देखने को मिल सकती है।

कंपनी इंफॉर्मेशन

कंपनी की बात करें तो यह भारत देश की सबसे तेज़ी के साथ और सबसे अग्रणी यह टेक्नोलॉजी क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी है Dixon technology Limited से जाना जाता है, आज के समय में कंपनी का मार्केट कैपिटल लगभग 1,00,695 करोड़ रुपये का है यह कंपनी टेक्नोलॉजी क्षेत्र के साथ साथ भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्शन की व्यावसायिक भी दर्द रही है जिसके कारण कंपनी के प्रॉफिट ग्रोथ में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है और कंपनी के शेयरों में भी ज़बर्दस्त तेज़ी देखने को मिल रही है।

  • Market Cap₹ 1,00,710 Cr.
  • Current Price₹ 16,764
  • High / Low₹ 16,843 / 5,783
  • Stock P/E180
  • Book Value₹ 372
  • Dividend Yield0.03 %
  • ROCE29.2 %
  • ROE24.7 %
  • Face Value₹ 2.00
profit groth and returns
net profit groth (YOY)Returns (cr)
net profit 2024 = 364 (cr)1 Years Returns = 181%
net profit 2023 = 253 (cr)2 Years Returns = 228%
net profit 2022 = 190 (cr)3 Years Returns = 283%
net profit 2021 = 159 (cr)4 Years Returns = 2461%

2025 के अंदर रेलवे सेक्टर के इन 4 कंपनियों के अंदर आ सकती है बड़ी तेजी। best railway stock

Disclaimer : financial market में निवेश करना जोखिम भरा हो सकता है, इस लिए उचित जानकारी प्राप्त करें फ़ाइनेंशियल मार्केट में निवेश करें https://www.sarkarchiyojana.com/ पर दीजानकारी सिर्फ़ शिक्षा के उद्देश्य से प्रदान की जाती है, investing से जुड़ा कोई भी फ़ैसला लेने से पहले आप अपने सर्टिफाइड फाइनेंसियल सलाहकार से सलाह लें.

Leave a Comment