शेयर बाज़ारों में भारी गिरावट के बीच टाटा ग्रुप के इस शेयर में ज़ोरदार तेजी साथ ही कई शेयर पहुँचे लाइफ़ हाई पर life high stock

life high stock : लंबे समय से देखा जाए तो शेयर बाज़ारों में बीते एक महीने के अंदर ज़बर्दस्त गिरावट देखने को मिली है इस दौरान विदेशी निवेशकों ने लगभग डेढ़, लाख करोड़ की बिकवाली की है, लेकिन अब धीरे धीरे भारतीय बाज़ार सँभलते हुए नज़र आ रही 19 नवम्बर के दिन भारतीय शेयर बाज़ार एक ज़बर्दस्त तेज़ी के साथ खुले और ज़बर्दस्त तेज़ी देखने को मिली इस दौरान फंडामेंटल मज़बूत कई कंपनियों के शेयरों में ज़बरदस्त उछाल देखने को मिलान लेकिन लंबे समय की बात करें तो महत् पिछले एक महीने के दौरान निफ़्टी 50 इंडेक्स लगभग 10प्रतिशत से अधिक गिर चुका है इसके बावजूद कई कंपनियों के शेयर 19 नवम्बर के दिन अपने लाइफ़ आज पर जा पहुँचे साथ ही कई कंपनियों के शेयर 52 सप्ताह की ऊँचाई हो पर जा पहुँचे, इसमें टाटा ग्रुप के साथ साथ अन्य कई शेयर शामिल हैं, ऐसा ही यह टाटा ग्रुप का जुड़ा शेयर जो लंबे समय से निवेशकों को मालामाल कर रहा है जो आज 19 नवम्बर के दिन अपने उच्चतम स्तर पर जा पहुँचा साथ ही पिछले एक महीने के दौरान भारतीय बाज़ारों में ज़ोरदार गिरावट के बावजूद टाटा ग्रुप की इस शेयर में लगभग 15 प्रतिशत से अधिक वृद्धि देखने को मिली है जबकि ओवरऑल देखा जाए तो भारतीय शेयर बाज़ारो मे लिस्ट सभी कंपनियों के शेयरों में लगभग पिछले एक महीने मे 20 प्रतिशत से अधिक गिरावट देखने को मिली है ऐसे में आने वाले समय में शेयर बाज़ारों में गिरावट के बावजूद यह कंपनियां निवेशकों को फिर से मालामाल कर सकती है।

1)Indian hotels Limited (life high stock)

टाटा ग्रुप की होटल क्षेत्र में व्यावसायिक करने वाली यह दिग्गज कम्पनी इंडियन होटल्स जो भारत का सबसे बड़ा और भारत का एकमात्र फ़ाइव स्टार होटल चलाती है, जो लगातार मज़बूती के साथ आगे बढ़ रही है और साथ ही निवेशकों को ज़बरदस्त रिटर्न बनाकर दे रही है, इंडियन होटल कंपनी के मार्केट कैपिटल की बात करें तो आज के समय इंडियन होटल कंपनी का मार्केट कैपिटल लगभग 1,08,116 करोड़ रुपये का है।

इंडियन होटल शेयर पहुँचा लाइफ़ हाय पर

19 नवम्बर के दिन भारतीय शेयर बाज़ारों में ज़बर्दस्त तेज़ी देखने को मिली इस तेज़ी में इंडियन होटल्स लिमिटेड कंपनी के शेयर 3% अधिक वृद्धि के साथ अपनी सबसे उच्चतम स्तर पर जॉब पहुँचे, कंपनी का शेयर 19 नवम्बर के दिन लगभग 3% तेज़ी के साथ 760 रुपये के नए उच्चतम स्तर पर जा पहुँचे, कंपनी के शेयरों में यह तेज़ी ज़बरदस्त प्रॉफिट ग्रोथ के कारण देखने को मिल रही है, ऐसे में बादल एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले समय में शेयर बाज़ारों में गिरावट के बावजूद इंडियन होटल्स लिमिटेड कंपनी के शेयर निवेशकों को मालामाल कर सकते है।

इंडियन होटल्स लिमिटेड कंपनी प्रॉफिट ग्रोथ

कंपनी के प्रॉफिट ग्रोथ की बात करें तो इंडियन होटल्स लिमिटेड कंपनी साल 2022 में 222 करोड़ से अधिक नुक़सान के साथ कारोबार कर रही थी जो फ़ाइनेंशियल ईयर साल 2023 में 971 करोड़ रुपये के प्रॉफिट में आयी, साथ ही फ़ाइनेंशियल ईयर 2024 में कंपनी के नेट प्रॉफिट में तेज उछाल देखने को मिला फ़ाइनेंशियल ईयर साल 2024 में कंपनी का नेट प्रॉफिट बढ़कर 12,001 करोड़ रुपये रहा जिसके कारण लगातार बीते दो सालों से कंपनी के शेयरों में बड़ी तेज़ी देखने को मिल रही है।

इंडियन होटल्स लिमिटेड रिटर्न्स

इंडियन होटल्स लिमिटेड कंपनी के रिटर्न्स की बात करें तो फ़िलहाल शेयर बाज़ारों में शुरु बड़ी गिरावट के बावजूद पिछले एक महीने में ही कंपनी के शेयरों में 12% से अधिक वृद्धि देखने को मिली वहीं पिछले एक साल में कम्पनी के शेयरों में 85% से अधिक वृद्धि देखने को मिली, साथ ही अगर लंबे समय की बात करें तो बीते पाँच सालों में कंपनी के शेयरों में 600% से अधिक वृद्धि देखने को मिली है।

विदेशी निवेशक कर रही लगातार बड़ा निवेश

कंपनी के बढ़ते प्रॉफिट ग्रोथ के कारण लगातार विदेशी निवेशक इंडियन होटल्स लिमिटेड कंपनी में बड़ा निवेश कर रहे है
जहाँ पर बीते एक महीने में विदेशी निवेशकों ने बड़ी बिकवाली की है जिसके बावजूद इंडियन होटल्स लिमिटेड कंपनी मैं विदेशी निवेशकों ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ायी है, फ़ाइनेंशियल ईयर साल 2030 में विदेशी निवेशकों के पास लगभग कंपनी के 22 प्रतिशत शेयर थे जो बढ़कर फ़ाइनेंशियल ईयर साल 2024 में विदेशी निवेशकों के पास इंडियन होटल्स लिमिटेड कंपनी के 27.51% शेयर हैं, बढ़ते विदेशी निवेश के कारण आने वाले समय में फिर से कंपनी के शेयरों में मज़बूत तेज़ी देखने को मिल सकती है।

Details

  • Market Cap₹ 1,07,241 Cr.
  • Current Price₹ 753
  • High / Low₹ 761 / 413
  • Stock P/E74.9
  • Book Value₹ 71.4
  • Dividend Yield0.24 %
  • ROCE15.1 %
  • ROE14.3 %
  • Face Value₹ 1.00

profit groth, returns and holding

net profit groth (YOY)Returns (cr)holding
net profit 2024 = 1201 (cr)1 Years Returns = 83%promoter = 38.12
net profit 2023 = 971 (cr)2 Years Returns = 140%FII = 27.44
net profit 2022 = -222 (cr)3 Years Returns = 260%DII = 18.81
net profit 2021 = – 694 (cr)4 Years Returns = 403%public = 15.65

2)federal bank (life high stock)

19 नवंबर के दिन फे़डरल बैंक के शेयर अपने नये उच्चतम स्तर पर जा पहुँचे, कंपनी के शेयरों में लगातार बीते एक महीने से ज़बर्दस्त तेज़ी देखने को मिल रही है कंपनी के शेयरों में यह तेज़ी कंपनी के क्वार्टर टू नतीजे अनुमान से बेहतर रहने के कारण देखने को मिल रही है, जहाँ पर पॉटर तू के नतीजों में कई बैंक के प्रॉफिट में बड़ी गिरावट देखने को मिली वहीं फे़डरल बैंक की प्रॉफिट ग्रोथ में ज़बर्दस्त उछाल देखने को मिला इसी कारण कंपनी के शेयर लगातार निवेशकों को ज़ोरदार रिटर्न बनाकर दे रहे है ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले समय में बाज़ारों में गिरावट के बावजूद फ़ेडरल बैंक के शेयर निवेशकों को वाला मत कर सकते है, 19 नवंबर के दिन फे़डरल बैंक के शेयरों में 4% से अधिक वृद्धि देखने को मिली इस तेज़ी के साथ कंपनी के शेयर 209 रुपये के नए उच्चतम स्तर पर जा पहुँचे ।

फे़डरल बैंक प्रॉफिट ग्रोथ

फे़डरल बैंक के प्रॉफिट ग्रोथ की बात करें तो कंपनी लगातार हर साल जो ज़बरदस्त प्रॉफिट गुरु के साथ आगे बढ़ रही है साथ ही निवेशकों को काफ़ी कम समय में ज़बरदस्त मुनाफ़ा बनाकर दे रही है, फ़ाइनेंशियल ईयर साल 2023 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 3176 करोड़ रुपये था जो बढ़कर फ़ाइनेंशियल ईयर साल 2024 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 3928 करोड़ रुपये रहा इसी कारण कंपनी के शेयरों में लगातार ज़ोरदार तेज़ी देखने को मिल रही है और मार्केट सेंटीमेंट कमज़ोर होने के बावजूद कम्पनी के शेयर नई ऊंचाइयों पर जा रहे है।

फे़डरल बैंक रिटर्न्स

फे़डरल बैंक के रिटर्न्स की बात करें तो फे़डरल बैंक ने लंबे समय में निवेशक मालामाल कर दिया है, बीते एक साल में ही कंपनी के शेयरों में 50% से अधिक वृद्धि देखने को मिली है, वहीं पिछले एक महीने में मार्केट सेंटीमेंट कमज़ोर होने के बावजूद कम्पनी के शेयरों में लगभग 7% से अधिक वृद्धि देखने को मिली है, ऐसे में बाधा एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले समय में मार्केट सेंटीमेंट कमज़ोर होने के बावजूद कंपनी के शेयरों में ज़बरदस्त उछाल देखने को मिल सकता है।

म्यूचुअल फंड्स और विदेशी निवेशकों ने किया बड़ा निवेश

फे़डरल रिज़र्व बैंक शेयरहोल्डिंग पैटर्न देखा जाए तो लगभग बैंक के 26.72 प्रतिशत शेयर विदेशी निवेशकों के पास एक साथी पिछले एक साल के दौरान विदेशी निवेशकों (DII) ने कंपनी में फिर 1% हिस्सेदारी ख़रीदी है, और आज के समय में विदेशी निवेशकों के पास लगभग 27.72% शीयर है, वहीं म्युचुअल फंड्स की बात करें तो पिछले एक साल में म्यूचुअल फंड्स ने भी लगभग फे़डरल बैंक के शेयरों में 1% की हिस्सेदारी ख़रीदी है, आज के समय में म्यूचुअल फंड्स के पास लगभग फे़डरल बैंक के 47.18 प्रतिशत शेयर हैं।

Details

  • Market Cap₹ 50,701 Cr.
  • Current Price₹ 207
  • High / Low₹ 210 / 139
  • Stock P/E12.3
  • Book Value₹ 124
  • Dividend Yield0.60 %
  • ROCE6.93 %
  • ROE14.8 %
  • Face Value₹ 2.00

profit groth, returns and holding

net profit groth (YOY)Returns (cr)holding
net profit 2024 = 3,928 (cr)1 Years Returns = 40%promoter = –
net profit 2023 = 3,176 (cr)2 Years Returns = 55%FII = 27.72
net profit 2022 = 1965 (cr)3 Years Returns = 118%DII = 47.18
net profit 2021 = 1847 (cr)4 Years Returns = 135%public = 25.09

3)Coforge Limited (life high stock)

19 नवंबर के दीन Coforge Limited कंपनी के शेयर लाइफ़ हाई पर जा पहुँचे, 19 नवंबर के दिन कंपनी के शेयरों में लगभग 2% से अधिक वृद्धि देखने को मिली इस तेज़ी के साथ कंपनी के शेयर 8,170 रुपये के उच्चतम स्तर पर जा पहुँचे, कंपनी के शेयर लगातार निवेशकों को लंबे समय से मालामाल कर रहे हैं।

कंपनी इंफॉर्मेशन

Coforge Limited एक भारतीय बहुराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी है, कंपनी भारत देश की अलग अलग राज्यों के साथ साथ संयुक्त राज्य अमेरिका में भी स्थित है, कंपनी का मार्केट वैल्यूएशन की बात करें तो आज के समय में कंपनी का मार्केट कैपिटल लगभग 54565 करोड़ रुपये का है।

Coforge Limited कंपनी प्रॉफिट ग्रोथ

कंपनी के प्रॉफिट ग्रोथ बात करें तो फ़ाइनेंशियल ईयर साल 2023 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 745 करोड़ रुपये था जो बढ़कर फ़ाइनेंशियल ईयर साल 2024 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 835 करोड़ रुपये रहा , साथ ही कंपनी लगातार ज़ोरदार ऑर्डर बुक के साथ आगे बढ़ रही है, इसी कारण कंपनी के शेयरों में मार्केट सेंटीमेंट कमज़ोर होने के बावजूद ज़बर्दस्त तेज़ी देखने को मिल रही है।

Coforge Limited रिटर्न्स

Coforge Limited रिटर्न्स की बात करी तो लंबे समय में इस कंपनी ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है पिक बीते पाँच सालों में कंपनी के शेयरों में 600% से अधिक वृद्धि देखने को मिली है, वही पिछले एक साल में ही कंपनी के शेयरों में 50 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली है साथी अब मार्केट सेंटीमेंट कमज़ोर होने के बावजूद कम्पनी के शेयर लगातार मज़बूती की साथ आगे बढ़ रहे है।

Details

  • Market Cap₹ 53,920 Cr.
  • Current Price₹ 8,081
  • High / Low₹ 8,237 / 4,287
  • Stock P/E68.5
  • Book Value₹ 896
  • Dividend Yield0.95 %
  • ROCE28.6 %
  • ROE24.1 %
  • Face Value₹ 10.0

profit groth, returns and holding

net profit groth (YOY)Returns (cr)holding
net profit 2024 = 835 (cr)1 Years Returns = 43%promoter = –
net profit 2023 = 745 (cr)2 Years Returns = 113%FII = 42%
net profit 2022 = 714 (cr)3 Years Returns = 45%DII = 48.15%
net profit 2021 = 466 (cr)4 Years Returns = 434%public =9.75%
टॉप 3 सोलर स्टॉक जो बड़ी तेजी के लिए तैयार,दे सकते है बडा रिटर्न। (best solar stock)

Disclaimer : financial market में निवेश करना जोखिम भरा हो सकता है, इस लिए उचित जानकारी प्राप्त करें फ़ाइनेंशियल मार्केट में निवेश करें https://www.sarkarchiyojana.com/ पर दीजानकारी सिर्फ़ शिक्षा के उद्देश्य से प्रदान की जाती है, investing से जुड़ा कोई भी फ़ैसला लेने से पहले आप अपने सर्टिफाइड फाइनेंसियल सलाहकार से सलाह लें.

2 thoughts on “शेयर बाज़ारों में भारी गिरावट के बीच टाटा ग्रुप के इस शेयर में ज़ोरदार तेजी साथ ही कई शेयर पहुँचे लाइफ़ हाई पर life high stock”

Leave a Comment