high groth largcap stock : पिछले एक महीने की बात करें तो भारतीय शेयर बाज़ार में बड़ी गिरावट देखने को मिली है निफ़्टी इंडेक्स अपने लाइफ़ हाय 26,3सौ रूपए से गिरकर लगभग 23,5 सौ रुपये की आस पास पहुँच गया इस दौरान लगभग 95 प्रतिशत स्मॉल कैप और लार्ज कैप कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है, हालाँकि इसके बावजूद कई ऐसी कंपनियां हैं जो मज़बूत प्रदर्शन कर रही है, फंडामेंटल मज़बूत होने के कारण इस गिरावट का उन कंपनियों को ज़रा सा भी असर नहीं हो रहा ऐसे में बाज़ार एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले समय में जब पी भारतीय बाज़ारों में ज़रा सी भी रिकवरी देखने को मिलती है तो इन कंपनियों के शेयरों में ज़ोरदार तेज़ी देखने को मिल सकती है, औसी ही यह 3 कंपनियां जोकि निफ़्टी 50 इंडेक्स का हिस्सा है जो गिरते बाज़ारों में भी मज़बूत प्रदर्शन कर रही है, जो आने वाले समय में निवेशकों को ज़ोरदार रिटर्न बनाकर दे सकती है।
1) M&M (high groth largcap stock)
महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के शेयर शेयर बाज़ारों में गिरावट होने के बावजूद लगातार मज़बूत प्रदर्शन कर रहे है, जहाँ पर निफ़्टी 50 इंडेक्स के सभी शेयरों के अंदर लगभग 20% से अधिक गिरावट देखने को मिली है वहीं महिंद्रा कंपनी के शेयर अपनी लाइफ़ हाई के आस पास ही trade कर रहे है, 19 नवंबर के दिन शुरुआती सत्र में भारतीय शेयर बाज़ारों में बड़ी गिरावट के बाद ज़ोरदार रिकवरी देखने को मिली हालाँकि आख़िरी सत्र में सेलिंग प्रेशर के कारण ऊपरी स्तरों से गिरावट देखने को मिली इसके बावजूद महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के शेयरों में लगभग 4प्रतिशत की ज़ोरदार तेज़ी देखने को मिली कंपनी का शेयर 4% तेज़ी के साथ 2950 रुपये पर जा पहुँचा, कंपनी के शेयरों में यह तेज़ी कंपनी के क्वार्टर 2 नतीजे अनुमान से बेहतर रहने के कारण देखने को मिल रही है, शेयर बाज़ारों में गिरावट के बावजूद महिंद्रा ऐंड महिंद्रा कंपनी के शेयर बीते एक हफ़्ते के दौरान 7% से अधिक भाग चुके है, ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले समय में जैसे ही भारतीय शेयर बाज़ारों में रिकवरी देखने को मिलती है तो महिंद्रा ऐंड महिंद्रा कंपनी के शेयर नए उच्चतम स्तर पर जा सकते हैं।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा कंपनी इंफॉर्मेशन
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा भारत देश की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक पैसेंजर वीइकल्स बनाने वाली कंपनी है, साथ ही कंपनी किसानों के लिए उपयुक्त ट्रैक्टर जैसे अन्य कई प्रोडक्शन का उत्पादन करने में लगी हुई है, कंपनी हर साल लगातार पैसेंजर वीइकल्स में नये प्रोडक्ट उतार रही है, जिसके कारण लगातार कंपनी के प्रॉफिट ग्रोथ में तेज उछाल देखने को मिल रहा है, और शेयर बाज़ारों में बड़ी गिरावट के बावजूद भी कंपनी के शेयरों में भी ज़ोरदार तेज़ी देखने को मिल रही है।
कंपनी प्रॉफिट ग्रोथ
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा कंपनी के प्रॉफिट ग्रोथ की बात करें तो फ़ाइनेंशियल ईयर 2022 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 5397 करोड़ रुपये था जो पिछले दो सालों में बढ़कर फ़ाइनेंशियल ईयर साल 2024 में कंपनी का नेट प्रॉफिट लगभग 11,148 करोड़ रूपये रहा, इसी कारण शेयर बाज़ारों में गिरावट के बावजूद महिंद्रा ऐंड महिंद्रा कंपनी के शेयर लगातार मज़बूती के साथ आगे बढ़ रहे है।
लंबे समय से निवेशकों को कर रही लगातार मालामाल
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा कंपनी के रिटर्न्स की बात करें तो लंबे समय से देखा जाए तो कंपनी ने अपने निवेशकों को कई गुना रिटर्न्स बनाकर दिए है, महज पिछले 4 सालों में ही कंपनी ने निवेशकों को लगभग 500 प्रतिशत सेअधिक रिटर्न बनाकर दिए है, वहीं बीते एक सालों में कंपनी के शेयरों में 90 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली है, जो लंबे समय में कंपनी के मज़बूत होने को दर्शा रही है।
विदेशी निवेशक और म्यूचुअल फंड्स का है कंपनी में बड़ा निवेश
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा कंपनी पर जिस तरह से रिटेल निवेशकों का भरोसा है उसी तरह से विदेशी निवेशक और म्यूचुअल फंड्स का भी भरोसा है, आज के समय में विदेशी निवेशकों (DII) के पास महिंद्रा ऐंड महिंद्रा कंपनी के लगभग41.18 प्रतिशत शेयर हैं, पिछले एक साल के दौरान विदेशी निवेशकों ने कंपनी में लगभग 1.10 प्रतिशत हिस्सेदारी बढ़ायी है, वहीं म्युचुअल फंड्स की बात करें तो भारतीय म्यूचुअल फंड्स के पास महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के 27.11% शेयर हैं पिछले एक साल के दौरान म्यूचुअल फंड्स ने कंपनी में लगभग 0.50% हिस्सेदारी बढ़ायी है, विदेशी निवेशकों की और म्यूचुअल फंड्स की बड़ी हिस्सेदारी होने के कारण और बढ़ती निवेश के कारण कंपनी के शेयर लगातार मज़बूती के साथ आगे बढ़ रहे है और आने वाले समय में भी निवेशकों को ज़ोरदार रिटर्न्स बनाकर दे सकते है।
Details
- Market Cap₹ 3,66,710 Cr.
- Current Price₹ 2,949
- High / Low₹ 3,222 / 1,535
- Stock P/E30.9
- Book Value₹ 567
- Dividend Yield0.72 %
- ROCE13.6 %
- ROE18.4 %
- Face Value₹ 5.00
profit groth, returns and holding
net profit groth (YOY) | Returns (cr) | holding |
net profit 2024 = 11148 (cr) | 1 Years Returns = 87% | promoter = 18.54% |
net profit 2023 = 9869 (cr) | 2 Years Returns = 140% | FII = 41.18% |
net profit 2022 = 5397 (cr) | 3 Years Returns = 219% | DII = 27.11% |
net profit 2021 = 2425 (cr) | 4 Years Returns = 425% | public =9.44% |
2)tech Mahindra (high groth largcap stock)
पिछले कुछ दिनों से शुरु बड़ी गिरावट का ज़रा सा भी असर टेक महिंद्रा कंपनी के शेयरों पर देखने को नहीं मिल रहा हालाँकि उसके बावजूद कम्पनी के शेयर पिछले 1 महीने में 3 प्रतिशत मज़बूती के साथ बड़े हैं, 19 नवंबर के दिन शेयर बाज़ारों में हल्की तेज़ी देखने को मिली इसके बावजूद टेक महिंद्रा कंपनी के शेयरों में 3% तक की वृद्धि देखने को मिली इस तेज़ी के साथ कंपनी के शेयर 1700 रुपये पर जा पहुँचे, कंपनी के शेयरों में यह तेज़ी कंपनी के Q2 के नतीजे अनुमान से बेहतर रहने के कारण देखने को मिल रही है, क्वार्टर 2 के दौरान कंपनी के प्रॉफिट ग्रोथ में तेज उछाल देखने को मिला है, इसी कारण कंपनी के शेयर बाज़ारों में भारी गिरावट के बावजूद मज़बूती के साथ आगे बढ़ रहे है।
टेक महिंद्रा कंपनी इंफॉर्मेशन
टेक महिंद्रा महिंद्रा ग्रुप की जानी मानी कंपनी है जो आइटी क्षेत्र से जुड़ी हुई कंपनी है कंपनी भारत देश के साथ साथ अन्य कई देशों में अपना व्यावसायिक करती है, कंपनी के मार्केट कैपिटल की बात करें तो आज के समय में टेक महिंद्रा कंपनी का मार्केट कैपिटल लगभग 1,67,330 करोड़ रुपये का है, कंपनी के प्रॉफिट ग्रोथ में तेज उछाल के कारण कंपनी के शेयरों में भी ज़ोरदार तेज़ी देखने को मिल रही है ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि शेयर बाज़ारों में ज़रा सी भी रिकवरी देखने को मिलती है तो टेक महिंद्रा कंपनी के शेयरों में ज़ोरदार तेज़ी देखने को मिल सकती है।
कंपनी प्रॉफिट ग्रोथ
साल दर साल देखा जाए तो फ़ाइनेंशियल ईयर साल 2023 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 4886 करोड़ रुपये था जो घटकर फ़ाइनेंशियल ईयर साल 2024 मे कंपनी का नेट प्रॉफिट 2386 करोड़ रुपये रहा था लेकिन अब फ़ाइनेंशियल ईयर 2024 के क्वार्टर टू मैं कंपनी के नेट प्रॉफिट में ज़बरदस्त उछाल देखने को मिला है, जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 862 करोड़ रुपये था जो बढ़कर सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 12,56 करोड़ रुपये रहा कंपनी के तिमाही नेट प्रॉफिट में लगभग 50% से अधिक वृद्धि देखने को मिली है, जिसके कारण कंपनी के शेयर बाज़ारों में गिरावट होने के बावजूद मज़बूती के साथ आगे बढ़ रहे है।
रिटर्न्स
टेक महिंद्रा कंपनी के रिटर्न्स की बात करे तो लंबे समय में इस कंपनी ने निवेशकों को हज़ारों गुना रिटर्न्स बनाकर दिए है, पिछले एक साल के दौरान कंपनी के शेयरों में लगभग 45% से अधिक वृद्धि देखने को मिली है, और अब मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले समय में कंपनी के शेयरों में फिर से ज़बरदस्त मुनाफ़ा बनाया जा सकता है।
US ब्याज दरों में कटौती के कारण कंपनी को होगा बड़ा फ़ायदा
US बैंक अब धीरे धीरे ब्याज दरों में कटौती कर रहा है, जिसका सबसे ज़्यादा फ़ायदा IT क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों को हो रहा है, जैसे कि साल 2022 में महँगाई बड़ने के कारण US मैं लगातार ब्याज दरें बढ़ायी जा रही थी जिसका सबसे बड़ा नुक़सान भारतीय IT क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों को हो रहा था, क्योंकि भारत की IT क्षेत्र से जुड़ी ज़्यादातर कंपनियां US से भी प्रमुख को रेवेन्यू जेनरेट करती है, लेकिन अब धीरे धीरे ब्याज दरों में कटौती से इन कंपनियों को फ़ायदा होता हुआ नज़र आ रहा है, ऐसे में आने वाले समय में कंपनी के शेयर मज़बूती के साथ आगे बढ़ सकते है।
म्यूचुअल फंड कर रहे लगातार बड़ा निवेश
टेक महिंद्रा कंपनी जिस तरह से प्रॉफिट ग्रोथ के साथ आगे बढ़ रही है उसी तरह से भारतीय म्यूचुअल फंड कंपनी में लगातार निवेश बढ़ा रहे है, बीते एक साल के दौरान ही म्यूचुअल फंड्स ने लगभग कंपनी के 4% शेयर ख़रीदी की है, फ़ाइनेंशियल ईयर साल 2023 में म्यूचुअल फंड्स के पास टेक महिंद्रा कंपनी के लगभग 27.10% शेयर थे जो बढ़कर फ़ाइनेंशियल ईयर साल 2024 में म्यूचुअल फंड्स के पास लगभग टेक महिंद्रा कंपनी के 31.17 प्रतिशत शेयर हैं, म्यूचुअल फंड्स के बढ़ते निवेशक और कंपनी के प्रॉफिट ग्रोथ में ज़ोरदार तेजी के कारण कंपनी के शेयर लगातार मज़बूती के साथ आगे बढ़ रहे हैं।
Details
- Market Cap₹ 1,66,300 Cr.
- Current Price₹ 1,700
- High / Low₹ 1,762 / 1,163
- Stock P/E50.8
- Book Value₹ 270
- Dividend Yield2.35 %
- ROCE11.9 %
- ROE8.63 %
- Face Value₹ 5.00
profit groth, returns and holding
net profit groth (YOY) | Returns (cr) | holding |
net profit 2024 = 2386 (cr) | 1 Years Returns = 41% | promoter = 35.03% |
net profit 2023 = 4886 (cr) | 2 Years Returns = 63% | FII = 23.67% |
net profit 2022 = 5627 (cr) | 3 Years Returns = 8% | DII = 31.17% |
net profit 2021 = 4351 (cr) | 4 Years Returns = 124% | public = 10.13% |
3)Wipro (high groth largcap stock)
निफ़्टी 50 इंडेक्स की दिग्गज कंपनी और रिटेल निवेशकों को लंबे समय में सबसे अधिक रिटर्न्स बनाकर देने वाली कंपनी विप्रो के शेयर शेयर बाज़ारों में निफ़्टी 50 इंडेक्स में 10प्रतिशत से अधिक गिरावट के बावजूद मज़बूत प्रदर्शन कर रहे है, इस गिरावट का कंपनी के शेयरों पर ज़रा सा भी असर देखने को नहीं मिल रहा, 19 नवंबर के दिन भारतीय शेयर बाज़ारों में हल्की तेज़ी देखने को मिली वही विप्रो के शेयरों में 1.75% की तेज़ी देखने को मिली, इस तेज़ी के साथ कंपनी के शेयर 563 रुपये पर जा पहुँचे, जहाँ पर पिछले एक महीने के दौरान निफ़्टी पचास इंडेक्स 10 प्रतिशत से अधिक टूट चुका है, वहीं पर विप्रो कंपनी के शेयरों में 4% की तेज़ी देखने को मिली है, कंपनी के शेयरों में यह तेज़ी कंपनी के दूसरी तिमाही के नतीजे अनुमान से बेहतर रहने के कारण देखने को मिल रही है, ऐसे में आने वाले समय में कंपनी के शेयरों में मज़बूत तेज़ी देखने को मिल सकती है।
कंपनी इंफॉर्मेशन
विप्रो देश की एक दिग्गज IT क्षेत्र से जुड़ी कंपनी है जो भारत के साथ साथ अमेरिका, और अन्य कई एशियाई देशों में IT सर्विस और इलेक्ट्रिक सॉल्यूशन प्रदान करने में लगी हुई है, साथी विप्रो कंपनी भारतीय शेयर बाज़ारों में लंबे समय में सबसे अधिक रिटर्न देने वाली कंपनी के रूप में भी जानी जाती है, कंपनी के मार्केट कैपिटल की बात करी तो आज के समय में कंपनी का मार्केट कैपिटल 2,94,000 करोड़ रुपये का है।
कंपनी प्रॉफिट ग्रोथ
कंपनी के प्रॉफिट ग्रोथ की बात करें तो साल 2024 जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 3041 करोड़ रुपये का था जो बढ़कर 2024 सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 3226 करोड़ रुपये रहा मार्किट का अनुमान था की मार्जिन में प्रेशर के कारण कंपनी का प्रॉफिट फ़्लैट रह सकता है जिसके बावजूद कंपनी के प्रॉफिट में लगभग 180 करोड़ रुपया का उछाल देखने को मिला, जिसके बाद कंपनी के शेयरों में लगातार तेज़ी देखने को मिल रही है।
रिटर्न्स
एडिटर्स की बात करें तो लंबे समय में कंपनी ने निवेशकों को लाखों गुना रिटर्न्स बना कर दिया है, वहीं बीते एक साल के दौरान कंपनी के शेयरों में 45 प्रतिशत की तेज़ी देखने को मिली है।
Details
- Market Cap₹ 2,94,025 Cr.
- Current Price₹ 562
- High / Low₹ 583 / 393
- Stock P/E25.0
- Book Value₹ 156
- Dividend Yield0.18 %
- ROCE16.9 %
- ROE14.3 %
- Face Value₹ 2.00
profit groth, returns and holding
net profit groth (YOY) | Returns (cr) | holding |
net profit 2024 = 11135 (cr) | 1 Years Returns = 42% | promoter = 72.80% |
net profit 2023 = 11372 (cr) | 2 Years Returns = 43% | FII = 7.27% |
net profit 2022 = 12237 (cr) | 3 Years Returns = -13% | DII = 11.02% |
net profit 2021 = 10855 (cr) | 4 Years Returns = 134% | public = 8.79% |
Disclaimer : financial market में निवेश करना जोखिम भरा हो सकता है, इस लिए उचित जानकारी प्राप्त करें फ़ाइनेंशियल मार्केट में निवेश करें https://www.sarkarchiyojana.com/ पर दीजानकारी सिर्फ़ शिक्षा के उद्देश्य से प्रदान की जाती है, investing से जुड़ा कोई भी फ़ैसला लेने से पहले आप अपने सर्टिफाइड फाइनेंसियल सलाहकार से सलाह लें.